संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस बहाल करने को लेकर सत्याग्रह शुरू
स्वतंत्रदेश ,लखनऊसंजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के निलंबित लाइसेंस को बहाल करने की मांग को लेकर अमेठी बचाओ संघर्ष समिति के साथ ही मंगलवार सुबह से अस्पताल गेट पर चिकित्सकों व कर्मियों ने भी सत्याग्रह शुरू कर दिया है। दरअसल, एक सप्ताह पहले एक विवाहिता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया था। अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के बाद कार्यरत चार सौ से अधिक कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया।
कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह सैकड़ों समर्थकों और कांग्रेस नेताओं के साथ सीएमओ आफिस में सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर मंगलवार से अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भी आंदोलन की राह पर उतर आए हैं।
संजय गांधी अस्पताल के गेट के पास ज्वाइंट फोरम आफ डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं कांट्रैक्टर वर्कर्स आफ संजय गांधी अस्पताल के बैनर तले अस्पताल के कर्मियों ने मंगलवार से सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मियों का कहना है कि जब तक अस्पताल का लाइसेंस बहाल नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।