उत्तर प्रदेशराज्य

VIP मूवमेंट के लिए एयरपोर्ट तैयार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले देश के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लखनऊ में लगने वाला है। ज्यादातर VIP हेलीकॉप्टर से आएंगे जिसकी वजह से लखनऊ एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान भरने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स भी प्रभावित हो सकता है। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस समस्या से निपटने के इंतजाम किए हैं।

नॉन स्टैंडर्ड पार्किंग बनाई गई

एयर ट्रैफिक कंट्रोल को 18 से 23 फरवरी के बीच रोजाना करीब 30 हेलीकॉप्टर की लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग का नोटिफिकेशन मिला है। इसके पहले हुए दो चरण के मतदान से पहले एक दिन में 24 हेलीकॉप्टर यहाँ लैंड कर चुके हैं। इसे देखते हुए हेलीकॉप्टर की यह अनुमानित संख्या बताई गई है। इनकी वजह से यात्रियों की उड़ान न रोकनी पड़े इसके लिए तीन नॉन स्टैंडर्ड पार्किंग बनाई गई है। नेताओं के हेलीकॉप्टर इन्हीं पार्किंग में खड़े होंगे।एयरपोर्ट पर बनाई गई इस विशेष पार्किंग में एक साथ दो हेलीकॉप्टर और एक एयरक्राफ्ट के खड़े करने की क्षमता है। लेकिन दोनों हेलीकॉप्टर 5 सीटर 15 मीटर लम्बाई वाले हो सकते हैं। वही सेना के एक MI हेलीकॉप्टर को ही एक एयरक्राफ्ट के साथ खड़ा किया सकता है। दरअसल MI हेलीकॉप्टर की लंबाई 24 मीटर होती है। चुनाव में रक्षामंत्री, गृहमंत्री जैसे ज्यादातर VIP MI हेलीकॉप्टर का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी नियमित उड़ानों को लेकर चिंतित है।

Related Articles

Back to top button