उत्तर प्रदेशराज्य
बसपा के कार्यक्रम में आएंगे 5000 युवा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रबुद्ध सम्मेलनों के बाद बहुजन समाज पार्टी की नजर अब युवाओं पर है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती खुद युवाओं से संवाद करेगी। माना जा रहा है कि अक्टूबर के अंतिम या नवंबर के पहले सप्ताह में मायावती लखनऊ में युवाओं का बड़ा सम्मेलन करेगी।
संवाद कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब पांच हजार ऐसे युवाओं को लाया जाएगा, जो बसपा की नीतियों और उसके शासनकाल में किए गए कार्यों को जानते होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से चलाए जा रहे प्रबुद्ध यानी ब्राह्मण सम्मेलन के अंतिम आयोजन में भी मायावती ने शिरकत की थी। अगर बसपा युवा संवाद में मायावती आतीं हैं, तो यह उनका दूसरा सार्वजनिक कार्यक्रम होगा।