रेलयात्रा में हुई असुविधा से हाईकोर्ट के जज नाराज
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:दिल्ली से प्रयागराज की रेल यात्रा के दौरान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी और उनकी पत्नी के साथ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में शिष्टाचार का पालन नहीं हुआ, जिसके चलते उन्हें हुई असुविधा को लेकर हाईकोर्ट ने उत्तर मध्य रेलवे से जवाब-तलब किया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकाल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उत्तर मध्य रेलवे के प्रबंधक को पत्र लिखा है।
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी और उनकी पत्नी को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के एसी प्रथम श्रेणी कोच से दिल्ली से प्रयागराज की यात्रा करनी थी। ट्रेन तीन घंटे देरी से चल रही थी। इस दौरान कोच में उन्हें न तो जीआरपी का स्टाफ मिला और न पैंट्री कार के कर्मचारी। इससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पैंट्री के कर्मचारियों द्वारा न्यायमूर्ति को चाय नाश्ता भी मुहैया नही करवाया गया, तो पैंट्री कार के प्रबंधक को उन्होंने कॉल किया पर फोन रिसीव नहीं हुआ।पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान हुई असुविधा से न्यायमूर्ति नाखुश हैं। रजिस्ट्रार प्रोटोकाल ने उत्तर मध्य रेलवे के प्रबंधक से न्यायमूर्ति को हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने और शीघ्र न्यायमूर्ति के समक्ष पेश करने को कहा है।