पीएम नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंचे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के पहले ही चरण में पांच लाख लोगों को रोजगार का अवसर देने की नींव रख रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लखनऊ में यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज दिन में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में 80,224 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिससे पांच लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेरेमनी हाल में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कांच का राम दरबार भेंट कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80,224 करोड़ रुपये की 1406 परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा देश के विख्यात उद्योगपति गौतम अदाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी तथा फिल्म निर्माता बोनी कपूर सहित कई दिग्गज शामिल हैं।