राजनीति

बयान पर गुस्साई स्मृति

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा, ‘महिला नेता के खिलाफ इस तरह के आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी बयान दे सकते हैं। मैं नहीं समझ सकती  कि गांधी परिवार ने मामले पर पूरी तरह चुप्पी क्यों साध ली है।’ दरअसल मध्यप्रदेश में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी  को कमलनाथ ने एक जनसभा में आइटम (item)  कह दिया। इसके बाद से राजनीतिक पार्टियों के बीच हंगामा मचा हुआ है। हालांकि कमलनाथ ने अपने इस बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ‘आइटम’ शब्द अपमानजनक नहीं है।

स्मृति ने आगे कहा, ‘आज देश की राजनीति में मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की चर्चा उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्दों से होती है। एक बार दिग्विजय सिंह ने इसी तरह ‘टंच माल’ शब्द का इस्तेमाल किया था और आज कमलनाथ ने भाजपा नेता को आइटम कहा है। मैं स्तब्ध हूं कि गांधी परिवार को क्यों सांप सूंघ गया है। आखिर गांधी परिवार चुप क्यों है।’ राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसपर जवाब आपत्ति जताते हुए कमलनाथ से जवाब मांगा है। आयोग ने चुनाव आयोग के पास मामले को भेजा और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मध्यप्रदेश में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी (Imarti Devi) को कमलनाथ ने एक जनसभा में आइटम (item) कह दिया। इसके बाद से राजनीतिक पार्टियों के बीच हंगामा मचा हुआ है। हालांकि कमलनाथ ने अपने इस बयान पर सफाई दे दी है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘ गाली देते रहो कोई फर्क नहीं पड़ता, शिवराज को नालायक, नारियल लेकर घूमने वाला कहो, नंगा-भूखा कहो, मुझे कोई अंतर नहीं पड़ता। लेकिन अगर किसी ​बहन के विरुद्ध ये टिप्पणी की जाती है तो एक बहन के खिलाफ नहीं मध्य प्रदेश की माताओं-बहनों के खिलाफ ये टिप्पणी की गई है।’

उन्होंने कुछ यूं दी सफाई- 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोकसभा की लिस्ट में आइटम नंबर-1 लिखकर आता है,  विधानसभा में भी आइटम नंबर-1 लिखा होता है। ‘आइटम’ शब्द का उल्लेख मैंने किसी दुर्भावना से नहीं किया उस वक्त मुझे  विधायक का नाम याद नहीं आ रहा था और इसलिए मैंने कहा वो जो यहां की आइटम हैं।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैंने कुछ कहा था, यह किसी का अपमान करने के लिए नहीं था… मुझे सिर्फ (व्यक्ति का) नाम याद नहीं था… यह सूची (अपने हाथ में मौजूद) आइटम नंबर 1, आइटम नंबर 2 कहती है, क्या यह अपमान है? शिवराज बहाने ढूंढ रहे हैं। कमलनाथ किसी का अपमान नहीं करता, वह केवल आपको सच्चाई से अवगत कराता है।’

Related Articles

Back to top button