डॉ. गोविंद सिंह का मायावती पर आरोप
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मायावती पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की सभा में पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर सीधा हमला किया। मंच से उन्होंने बसपा नेता देवेंद्र पाठक को कांग्रेस में शामिल करवाया और कहा, इन्होंने बसपा में टिकट मांगा था। मायावती के यहां एडवांस रपये भी जमा करा दिए थे।
मायावती ने इनके 10 लाख रपये खा लिए और टिकट नहीं दिया। मंच पर इस दौरान पूर्व मंत्री कमल नाथ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मौजूद रहे। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि आज देवेंद्र पाठक कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और यह जाटव हैं, पाठक लिखते हैं, लेकिन जाटव समाज से हैं। इनके रपये मायावती खा गई इसलिए कांग्रेस में आ गए।
ये मनगढ़ंत आरोप हैं। कांग्रेस उपचुनाव में अपनी हार को देखते हुए हताश है। बौखलाहट में ऐसी बातें बोल रहे हैं। इसमें कोई सत्यता नहीं है। खरीद-फरोख्त का काम कांग्रेस में ही होता है।