उत्तर प्रदेशलखनऊ

वेस्ट यूपी के इन मंदिरों में जाना है तो ध्यान रखें ड्रेस कोड

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अखाड़ा परिषद की देवालय, शिवालय, देवी शक्तिपीठों में अभद्र वस्त्र पहनकर न आने की अपील के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंदिरों में ड्रेस कोड शुरू करने की कवायद जारी है। यहां मेरठ मुजफ्फरनगर और शामली समेत अब तक कई जिलों के हिंदू धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित वस्त्र न पहन कर आने की अपील की गई है।एक तरफ मंदिर समीतियां इसे विनम्र आग्रह के तौर पर श्रद्धालुओं से अनुसरण करने की लगतार अपील कर रही हैं तो वहीं श्रद्धालुओं ने भी इसे सही बताया है। अब हाल ही में मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में भी ऐसे ही आग्रह का बोर्ड लगाया गया है। आगे पढ़ें आखिर वेस्ट यूपी के किन मंदिरों में आप हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस व वनपीस जैसे वस्त्र पहनकर प्रवेश करना आपको मुसीबत में डाल सकता है।एक तरफ मंदिर समीतियां इसे विनम्र आग्रह के तौर पर श्रद्धालुओं से अनुसरण करने की लगतार अपील कर रही हैं तो वहीं श्रद्धालुओं ने भी इसे सही बताया है।

अब हाल ही में मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में भी ऐसे ही आग्रह का बोर्ड लगाया गया है। आगे पढ़ें आखिर वेस्ट यूपी के किन मंदिरों में आप हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस व वनपीस जैसे वस्त्र पहनकर प्रवेश करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। अखाड़ा परिषद की देवालय, शिवालय, देवी शक्तिपीठों में अभद्र वस्त्र पहनकर न आने की अपील के बाद मेरठ में भी मंदिरों में भी मंदिर समितियों के द्वारा मंदिरों में होर्डिंग और बैनर लगाकर मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का आग्रह किया जा रहा है। मेरठ वेस्ट एंड रोड पर स्थित बालाजी एवं शनि शक्तिपीठ मंदिर में बोर्ड लगाया गया है। इसमें अनुरोध किया है कृपया मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।

Related Articles

Back to top button