जॉब्स

कुशीनगर की आकांक्षा ने रचा इतिहास

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने हाल ही में नीट (NEET 2020) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में दो स्टूडेंट्स ने इतिहास रचा है। छात्र शोएब आफताब के 720 में से 720 अंक हासिल करने के बाद अब एक और नाम सामने आ रहा है। यह नाम है एक छात्रा का। जी हां कुशीनगर की आकांक्षा सिंह।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने हाल ही में नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में दो स्टूडेंट्स ने इतिहास रचा है। छात्र शोएब आफताब के 720 में से 720 अंक हासिल करने के बाद अब एक और नाम सामने आ रहा है।

आकांक्षा ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। आकांक्षा सिंह की सफलता पूर्वांचल की कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बनी है। वह ग्रामीण पूर्वांचल की पहली लड़की है,जिन्होंने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में शुमार नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में न केवल सफलता पाई है, बल्कि फुल मार्क्स लाकर इतिहास रच दिया है। लेकिन आकांक्षा का यहां तक सफर आसान नहीं था। उन्होंने इसके लिए कड़ा संघर्ष किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर बनने के लिए आकांक्षा को कुशीनगर से गोरखपुर के अपने गांव तक 70 किलोमीटर तक का सफर साइकिल से तय किया है। यहां उन्होंने अपनी कक्षा 9 और 10 के दौरान और फिर कक्षा 11 और 12 में दिल्ली आकर एक कोचिंग शाखा से दाखिला लिया।

Related Articles

Back to top button