उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने जारी किया विज्ञापन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के विद्युत सेवा आयोग के अधीन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल), लखनऊ ने 212 पदों पर भर्ती के लिए एक फ्रेश नोटिफिकेशन जारी किया है। कारपोरेशन द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.07/वीएसए/2020/जेई/ ईएण्डएम) के अनुसार इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्यूनिकेशन ट्रेड्स में जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी सप्ताह शुक्रवार, 4 दिसंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 28 दिसंबर तक आवेदन कर पाएंगे।
यूपीसीएल जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) भर्ती 2020 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन का पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए छूट का भी प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
उम्मीदवारों को ध्याना देना चाहिए कि यूपीसीएल जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) भर्ती 2020 के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन में से किसी एक माध्यम से कर पाएंगे। ऑनलाइन मोड से 28 दिसंबर तक और ऑफलाइन मोड में 30 दिसंबर अप्लीकेशन फीस का भुगतान किया जा सकेगा।