इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित होने वाली आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा से पूर्व मॉक टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिंक जारी किया गया है। ऑफिसर स्केल 1 व ऑफिस असिस्टेंट की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर विजिट कर ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे सकते हैं। उम्मीदवार, 10 मिनट के मॉक टेस्ट के माध्यम से परीक्षा की प्रणाली से परिचित हो सकते हैं।
आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट व ऑफिसर्स की भर्ती के लिए 10 अगस्त, 2020 को प्रारंभिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा की थी। ऑफिस असिटेंट और ऑफिसर स्केल 1 के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 12, 13, 19, 20 व 26 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई है।
12 और 13 सितंबर, 2020 आयोजित होने वाली ऑफिसर स्केल 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर उपलब्ध है। वहीं, आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट या क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 19, 20 और 26 सितंबर 2020 को निर्धारित है।
आरआरबी स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित होगी। वहीं, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन परीक्षा, 31 अक्टूबर 2020 को निर्धारित की गई है।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा : 12 सितंबर और 13 सितंबर, 2020
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) प्रारंभिक परीक्षा : 19, 20 और 26 सितंबर, 2020
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन , ऑफिसर स्केल 2 और 3 एकल परीक्षा : 18 अक्टूबर, 2020
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन परीक्षा : 31 अक्टूबर, 2020