जॉब्स

प्रवेश परीक्षा से वंचित का सीधे होगा पॉलीटेक्निक में दाखिला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: यदि आपने पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद बिना परीक्षा के आपको सीधे दाखिले का मौका देगा। सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से 12 और 15 सितंबर को परीक्षा हुई थी। तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी होने के साथ ही 60 हजार सरकारी व सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिला भी हो चुका है। शनिवार से परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों का पंजीयन आॅनलाइन शुरू होगा। परीक्षा से वंचित डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश का मौका मिलेगा।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से चल रही पॉलीटेक्निक प्रवेश काउंसिलिंग का चौथा चरण शुक्रवार से शुरू हुआ। 24 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। अभ्यर्थी केवल 10 संस्थान में प्रवेश का विकल्प भर सकेंगे ।

पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से चल रही पॉलीटेक्निक प्रवेश काउंसिलिंग का चौथा चरण शुक्रवार से शुरू होगा। 24 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। अभ्यर्थी केवल 10 संस्थान में प्रवेश का विकल्प भर सकेंगे । रिक्त सीटों की पूरी जनकारी परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर मौजूद है। चौथे चरण का परिणाम 25 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित केंद्रों पर 26 से 28 अक्टूबर के बीच कराना होगा अौर 26 से 29 के बीच शुल्क जमाकर उसका प्रिंट निकाल लेना होगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले काउंसिलिंग से वंचित को चौथे चरण में भाग लेना होगा। ऐसा न करने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। वैसे तो अभी आठ चरणों में काउंसिलिंग होनी है, लेकिन प्रवेश परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों का पंजीयन 24 अक्टूबर से शुरू होगा। चार नवंबर तक पंजीयन चलेगा। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पंजीयन और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम है। सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी संस्थानों की कुल सीटों के मुकाबले परीक्षार्थियोें ने प्रवेश परीक्षा नहींं दी । परीक्षा से वंचित ऐसे अभ्यर्थियों को सीधे प्रवेश का अवसर देने के लिए पंजीयन शुरू किया जा रहा है। पूरी जानकारी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। चाैथे चरण की काउंसिलिंग भी शुक्रवार से शुरू हो गई।

प्रोन्नत हुए फार्मेसी के विद्यार्थी, परिणाम घोषित

कोरोना संक्रमण के चलते प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से डिप्लोमा इन फार्मेसी प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत कर दिया गया है। गुरुवार को आैपचारिक रूप से वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परिषद की संयुक्त सचिव, रश्मि सोनकर ने बताया कि वार्षिक परीक्षा (डिप्लोमा इन फार्मेसी ) का परिणाम घोषित कर दिया गया। अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान की ओर से से घोषित परिणाम में सम सेमेस्टर (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) तथा वार्षिक परीक्षा (प्रथम वर्ष) के छात्र/छात्राओं के प्रोन्नत किए जाने जाने के आदेश दिए गए।

Related Articles

Back to top button