उत्तर प्रदेशराज्य
दलित बहनों पर एसिड अटैक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड फेंकने की घटना सामने आई है। घटना सोमवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि तीनों जब घर में सोई थी, तब उन पर एसिड से हमला किया गया। वारदात में बड़ी बहन का चेहरा झुलस गया। जबकि दो बहनों पर भी एसिड के छींटे पड़े हैं। वारदात को किसने अंजाम दिया इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। तीनों बहनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

वारदात की सूचना मिलने पर परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।