सचिव के चचेरे भाई का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :महोबा शहर में दिनदहाड़े अपहरण की वारदात पुलिस की सजगता से नाकाम हो गई। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी के चचेरे भाई बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी का मुख्य चौराहे पर कुछ लोगों ने अपहरण करने का प्रयास किया। वन वे में तैनात ट्रैफिक पुलिस पिकेट के सिपाही की सजगता और साहस से अपहृत वकील को बीस मिनट में मुक्त करा लिया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार करके घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो को कब्जे में लिया है। पुलिस चार अन्य की तलाश की जा रही है।
मुख्य सचिव के चचेरे भाई एडवोकेट राजकिशोर तिवारी ने बताया कि आशीष तिवारी, नंदकिशोर तिवारी और महेंद्र भी परिवारिक हैं, जिनसे भूमि विवाद चल रहा है। तीनों ने जबरन अपनी कार में खींचकर अपहरण के बाद रिवाल्वर तान दी थी। मारपीट करते हुए उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। सोने की जंजीर छीन लेने का भी आरोप लगाया है।
एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन हो रही है।