उत्तर प्रदेशराज्य

शहीद पथ पर अब दिखेगी कारगिल युद्ध जीत की झलक

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:नाम है अमर शहीद पथ लेकिन इस पथ पर किसी भी अमर शहीद की गाथा नहीं दिखती। शहीद की मूर्ति भी अगल-बगल नजर नहीं आतीं। फरवरी में होने वाले जी-20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटे अधिकारियों को इतने लंबे समय बाद यह कमी नजर आई है। शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली नई सड़क के बगल में कारगिल युद्ध में तिरंगा संग विजय पताका फहराते सैनिकों को दिखाया जाएगा। ऐसा कर यह बताने की कोशिश की जाएगी कि कारगिल युद्ध में लखनऊ के जांबाजों ने भी अपने प्राणों की आहुति दी थी।

शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली नई सड़क के बगल में कारगिल युद्ध में तिरंगा संग विजय पताका फहराते सैनिकों को दिखाया जाएगा।

शहीद स्तंभ पर कारगिल शहीदों से जुड़ी गाथा होगी। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अमर शहीद पथ पर पाया गया कि यहां पर शहीदों से जुड़ा कोई स्तंभ नहीं बनाया गया था। अब यहां कारगिल शहीदों की गाथा को दिखाने की कोशिश होगी। शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क के किनारे तिरंगा फहराते हुए सैनिकों को ग्रुप फोटो में दिखाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button