अगले माह पूरी होंगी करोड़ों रुपये की परियोजनाएं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विधानसभा चुनाव से पहले सरकार अधिक से अधिक परियोजनों को पूरा करा देना चाहती है। काम को इस तरह गति दी जा रही है कि अगले माह यानी दिसंबर खत्म होते-होते करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट पूरे हो जाएं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने निर्देश दिया है कि जिन परियोजनाओं का दिसंबर में पूरा पूरा होना प्रस्तावित है, उनकी समय सारिणी बनाकर गुणवत्ता से काम कराएं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने विस्तृत ब्योरा देने हुए बताया कि अगले माह 1530.44 करोड़ रुपये लागत की 20 परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है। गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस महीने 48.24 करोड़ रुपये की लागत से 22 परियोजनाओं और दिसंबर में 87.10 करोड़ रुपये लागत की 45 परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी। पंचायती राज विभाग ने रिपोर्ट दी कि नवंबर में 160.90 करोड़ रुपये की लागत से 522 पंचायत भवन व 1585 सामुदायिक शौचालय, जबकि दिसंबर में 81.99 करोड़ रुपये की लागत से चार जिला पंचायत सेंटर, 17 अंत्येष्टि स्थल व 1584 सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा करा दिया जाएगा।
नगर विकास विभाग ने दिसंबर के लिए 86.42 करोड़ रुपये की लागत से 39 परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य बताया। बेसिक शिक्षा विभाग ने भी इस महीने 142.12 करोड़ रुपये के 9344 प्रोजेक्ट और दिसंबर में 171.27 करोड़ रुपये के 11643 काम पूरा कराने की रिपोर्ट दी