दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची स्मृति ईरानी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति जूबिन ईरानी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में गांधी परिवार पर जमकर गरजीं। निशाना साधते हुए उन्होनें कहा कि अब अमेठी विकास व तरक्की के लिए देश-दुनिया में पहचान बना रही है। कांग्रेस व गांधी परिवार ने अमेठी को तीस साल छला और धोखा दिया। मेडिकल कालेज की जमीन ली और अपने लिए गेस्ट हाऊस बना लिया है।
वैक्सीनेसन की करेंगी समीक्षा: केंद्रीय मंत्री जायस के लिए रवाना हुईं। जायस में सवा एक बजे सांसद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण व कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेसन की समीक्षा करेंगी। डेढ बजे वह जायस से गौरीगंज के लिए प्रस्थान करेंगी। पौने तीन बजे केंद्रीय मंत्री गौरीगंज से अमेठी के निकलेंगी।
तीन बजे अमेठी के सुलतानपुर रोड़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के कैंपस में बन रहे डायट सेंटर, मुसाफिरखाना में बनने वाले ब्लाक भवन, मिनी स्टेडिएम सहित कई योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी। चार बजे वह अमेठी से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।