उत्तर प्रदेशराज्य

कोविड पॉजिटिव सभी नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराएगी सरकार

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:कोविड केसों में एकाएक हुई तेज वृद्धि से स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना हो गया है। प्रदेश सरकार ने सभी कोविड पॉजिटिव नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के आदेश दिए हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में आ रहे ऐसे लोग जिन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत है, उनकी 24 घंटे के भीतर कोरोना जांच कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराई जाएगी।

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव रविंद्र की ओर से सभी जिलों को शुक्रवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत सभी जिलों की लैब से कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए इसे केजीएमयू भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जिलों में बने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटरों को फिर से सक्रिय करने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस के लिए टीमें गठित करने, जिले व ब्लॉक स्तर पर बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) और आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम निगरानी समिति को फिर से ट्रेनिंग दिलाने के लिए भी कहा गया है।

जारी निर्देशों में कहा गया है कि निगरानी समतियां लक्षण युक्त लोगों को मेडिकल किट का वितरण करेंगी। आरआरटी में एक चिकित्सक अनिवार्य रूप से शामिल हो और कोरोना संक्रमित मरीज के घर का भ्रमण कर उसके संपर्क में आए लोगों की 24 घंटे के भीतर जांच कराना सुनिश्चित किया जाए। संपर्क में आए ऐसे लोग जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं, उन्हें भी सतर्क किया जाए। लक्षण दिखते ही कोरोना की जांच के लिए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से मदद लेने को कहा गया है। कोरोना जांच के लिए एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जाए। लोगों को मास्क लगाने व दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जाए। फिलहाल जिलों को कोरोना से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 232 नए रोगी मिले। सबसे ज्यादा 62 नए मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। लखनऊ में 52 रोगी, गाजियाबाद में 24 और वाराणसी में 7 नए मरीज मिले हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 991 हो गए हैं। सप्ताह भर में मरीजों की संख्या में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 18 मार्च को सिर्फ 74 सक्रिय केस थे, ऐसे में बीते 22 दिनों में रोगियों की संख्या 13 गुना से अधिक बढ़ गई है

Related Articles

Back to top button