27 सड़क स्टेट हाईवे घोषित होंगी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:यूपी की 27 बड़ी सड़क स्टेट हाईवे बनेंगी। लोक निर्माण के विभागाध्यक्ष संदीप कुमार ने शासन को 2167.383 किमी लंबाई की सड़कों को स्टेट हाईवे घोषित करने का प्रस्ताव भेजा है। आखिरी अनुमति मिलने के बाद इन सड़कों को फोर लेन किया जाएगा। अब इस प्रस्ताव का परीक्षण शुरू होगा। इसका नोटिफिकेशन भी जल्द लागू होगा।
इंडियन रोड कांग्रेस में आया था प्रस्ताव
7 मीटर से ज्यादा चौड़ी सड़कों को स्टेट हाईवे में घोषित करने की बात इंडियन रोड कांग्रेस में प्रस्ताव आया था। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ये आयोजन हुआ था। मौजूदा समय में प्रमुख जिला मार्ग और अन्य जिला मार्गों के तौर पर दर्ज हैं। प्रस्ताव में सड़कों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें पहले वह सड़क है, जो 7 मीटर से ज्यादा चौड़ी है। बाकी दूसरे में 7 मीटर से कम चौड़ी सड़क और तीसरे में 7 मीटर की सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शामिल हैं।
- सड़कों का रखरखाव आसान होगा।
- इसकी मरम्मत के लिए अलग फंड रखा जाएगा।
- इससे रोड एक्सीडेंट में कमी आएगी।
- सफर में आने वाले अनुमानित समय में कमी आएगी।