उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ में पांच दिसंबर से लगेगा फूड फेस्टिवल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोमती नदी का खूबसूरत रिवर फ्रंट पर पांच से 12 दिसंबर के बीच फूड फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। फूड फेस्टिवल मेंं जहां लखनऊ के कबाब और मख्खन होगा। वहीं राजस्थानी चूरमा और प्याज की लजीज कचौड़ी भी मिलेगी। हैदराबाद बिरियानी भी मुंह में पानी लाने को बेकरार होगी तो अमृतसरी छोल-कुलचे भी स्टाल पर नजर आएंगे।
खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग और पयर्टन विभाग के प्रयासों से दिसंबर के पहले सप्ताह में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी है ताकि ह कोई अपने परिवार के साथ रिवर फं्रट आकर फूड फेस्टिवल का मजा उठा सके। लखनऊ के लजीज व्यंजनों के अलावा पूर्वांचल, दिल्ली, पंजाब, गुजराती और राजस्थानी खाने के स्टाल यहां पर नजर आएंगे।