ब्रांडी यूपी से G-20 दुनिया को कराएगा परिचय
स्वतंत्रदेश , लखनऊ: 10 से 12 फरवरी में लखनऊ की राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट की तैयारियों को लेकर बुधवार सुबह समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लखनऊ, ग्रेटर नोएडा, आगरा और वाराणसी में मोहक साज-सज्जा और विदेश से आने वाले अतिथियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाए।
सीएम ने कहा कि जी-20 की मेजबानी को अविस्मरणीय बनाने लखनऊ में जी-20 पार्क भी बनाया जाएगा। ब्रांड यूपी से दुनिया का परिचय कराने के लिए यह जी-20 सम्मेलन बहुत ही ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण अवसर है। इस संबंध में होने वाली सभी तैयारियों को समय के साथ पूरा किया जाए।सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आजादी के अमृत महोत्सव में वर्ष में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है। G-20 ब्रांड यूपी को दुनिया से परिचय कराने का शानदार मंच है, हमें समारोह का अधिकाधिक लाभ लेना चाहिए इसके लिए सभी तैयारियां की जाए।