उत्तर प्रदेशराज्य
बिजली इंजीनियरों का आंदोलन आज से
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ज्वलंत समस्याओं का समाधान न होने व पावर कारपोरेशन प्रबंधन की ओर से जारी उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में सोमवार से आंदोलन शुरू करेगा। संघ ने अल्टीमेटम दिया है कि समस्याओं का सार्थक समाधान न होने पर 26 अक्टूबर से सभी ऊर्जा निगमों में बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू होगा।
अभियंता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह व महासचिव प्रभात सिंह ने बताया कि अभियंताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए चार व पांच अक्टूबर को सभी ऊर्जा निगमों के अभियंता काली पट्टी बांधकर विरोध दिवस मनाएंगे।