3 से 12 घंटे तक देरी होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोहरे के चलते ट्रेनों के देरी से स्टेशन पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार देर रात चारबाग स्टेशन पर यात्रियों ने 3 से 12 घंटे तक ट्रेन का इंतजार किया। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हुई जो 50 से 100 किलोमीटर की दूरी से ट्रेन पकड़ने लखनऊ पहुंचे थे। यात्रियों ने ट्रेन के देरी से आने पर वेटिंग रुम से लेकर प्लेटफॉर्म और उसके बाहर रात गुजारनी पड़ी।
यात्रियों ने बताया, ” पूछताछ काउंटर पर भी ठीक से सूचना नहीं मिल रही है। ट्रेन को एक-एक घंटे कर देरी का समय बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में वह लोग कहीं और जा भी नहीं सकते हैं। स्टेशन पर इंतजार करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या ग्रामीण और परिवार वाले यात्रियों है।”ट्रेन 30 मिनट या एक घंटे के लिए लेट न होकर 3 से 12 घंटे तक लेट हो रही है। रेलवे ने दावा किया था कि कोहरे में ट्रेन लेट न हो इसके लिए पहले ही बहुत से ट्रेन रद्द कर दी गई है। मगर, उसके बाद भी लेट- लतीफी का सिलसिला जारी है।