कपल्स की आई .डी जरूर चेक करे -पुलिस कमिश्नर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:31 दिसंबर और एक जनवरी को होटल, रेस्टोरेंट और मॉल में पार्टियों के आयोजन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें। कपल्स एंट्री के समय उसकी आइडी अवश्य चेक कर लें। इसके अलावा अगर कोई आगंतुक शराब पीकर हंगामा और हुड़दंग करता है तो होटल एवं बार संचालक उसकी सूचना पहले पुलिस को दें। इसके साथ ही यह भी खास तौर से ध्यान रखें कि किसी महिला से किसी भी प्रकार की अभद्रता न हो ।
सभी रेस्टोरेंट, होटल और बार संचालक अपने प्रतिष्ठानों का पंजीकरण अवश्य कर लें। परिसर में सीसी कैमरे लगवाने के साथ ही सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें। सीसी कैमरे प्रवेश द्वार अथवा गेट के बाहर भी अवश्य लगाएं। इसके अलावा कैमरों की कवरेज ऐसे स्थानों पर भी हो जहां एंटी सोशल एक्टिविटी, अंधेरे वाले स्थान, अथवा ऐसे स्थान जहां महिला संबंधी अपराध घटित होने की अधिक संभावना हो। पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।