ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर तंज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ में होगी। इससे पहले यूपी सरकार के मंत्री, IAS अफसर 16 देशों के दौरे पर हैं। वहां से निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे ही विदेश दौरे पर पहुंचे अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने तोप के साथ अपनी फोटो ट्वीट की। इसे देखकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
अखिलेश ने लिखा, “दिखावटी निवेश से उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होगा… कागज पर छपी मोमबत्ती दिखाने से उजाला नहीं होता।”
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने स्टॉकहोम स्वीडन में इन्वेस्टमेंट रोड शो के दौरान स्वीडिश व्यापार समुदाय से मुलाकात की और उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए आमंत्रित किया।
यहां स्वीडिश रक्षा कंपनी @Saab के मुख्यालय का दौरा किया और यूपी डिफेंस कॉरिडोर में यूपी सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की। रक्षा कम्पनी साब ग्रिपेन विमान और कार्ल गुस्ताफ हथियार प्रणाली बनाने वाली कंपनी है।