खराब पड़ी 10 हजार स्ट्रीट लाइट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नगर निगम के लाख दावों के बाद भी स्ट्रीट लाइट नहीं लग रही है। शहर के अलग-अलग इलाकों को मिलाकर करीब 10 हजार से ज्यादा स्ट्रीट खराब है। उसको लगाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। स्थिति यह है कि एक-एक वार्ड में 50 से 10 स्ट्रीट लाइट खराब हुई है। पार्षद इसको लेकर काफी समय से शिकायत दर्ज करा रहे हैं। बावजूद उसके समस्या पर कोई सुनवाई नहीं होती है।
ईस्माइलगंज प्रथम वार्ड की पार्षद अमिता सिंह का कहना है कि उनके वार्ड में काफी समय से लाइट खराब पड़ी है। कई बार शिकायत दर्ज कराया लेकिन उसका हल नहीं निकला। स्थिति यह है कि वार्ड में आए दिन लोग स्ट्रीट लाइट को लेकर शिकायत दर्ज कराते हैं। उन्होंने बताया कि खराब लाइट की शिकायत
88 गांव के लिए 50 हजार लाइट अलग से लगेगी
लखनऊ नगर निगम की सीमा में शामिल 88 गांवों में लाइट लगने के अलावा शहर के आउटर इलाकों में 50 हजार लाइटों की अभी आवश्यकता है। लखनऊ महात्मा गांधी वॉर्ड के पार्षद अमित चौधरी बताते है कि वह इसको लेकर सीएम को भी पत्र लिख चुके हैं। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई है। 88 गांव के लिए तय हुआ था कि तत्काल हर गांव में 10 लाइट लग जाएगी लेकिन वह भी नहीं हो पाया है।