उत्तर प्रदेशराज्य

अमृत महोत्सव पर एलडीए फहराएगा तिरंगा

स्वतंत्रदेश, लखनऊ:राजधानी लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव पूरी धूमधाम से मनाने के लिए एलडीए का पूरा अमला जुटा हुआ है। इसके लिए कॉलोनी की समितियों एवं अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए को समारोह में शामिल किया जा रहा है। अमृत महोत्सव पर एलडीए पांच लाख तिरंगा फहराएगा। यानी एलडीए की कॉलोनियों व अपार्टमेंट पर तिरंगा हर तरफ शान से लहराता मिलेगा।

धूमधाम से होगा आयोजन

एलडीए आठ अगस्त से तिरंगा वितरण का काम शुरू करेगा। 11 से 17 अगस्त तक अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। शहर के प्रमुख चौराहों पर 15 अगस्त की शाम को आतिशबाजी भी होगी। आजादी के 75 साल पर 15 अगस्त को विधानभवन पर होने वाले कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के 75 पदाधिकारी शामिल होंगे। इनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष व सचिव होंगे।

एलडीए स्वतंत्रता दिवस पर शहर के चौराहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। इसकी रूपरेखा तय करने के लिए बुधवार को नुक्कड़ नाटक के कलाकार, संगीत मंडली आदि को बातचीत करने के लिए बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button