जॉब्स

एनएलसी ने 500 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : अगर आप लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी हो सकती है। दरअसल एनएलसी इंडिया लिमिटेड, एनएलसी ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस (Graduate Apprentice) और टेक्नीशियन अप्रेंटिस (Technician Diploma Apprentice) के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 550 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होनी चाहिए। वहीं टेक्नीशियन डिप्लोमा के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित फील्ड में डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि एनएलसी अपरेंटिस ऑनलाइन आवेदन लिंक 15 अक्टूबर 2020 को सक्रिय हो जाएगा। वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2020 है। हालांकि, एनएटीएस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 03 नवंबर 2020 है। अंतिम समय में हड़बड़ी से बचने के लिए उम्मीदवार सही समय पर आवेदन कर दें।

एनएलसी इंडिया लिमिटेड एनएलसी  ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 550 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

उम्मीदवारों को ऑनालाइन आवेदन करने के लिए पर ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर पहले पूरा नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।उम्मीदवार नोटिफिकेशन में पद की संख्या, आयु सीमा, सेलेक्शन प्रकिया सहित पूरी डिटेल को पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन करें।

 

 

Related Articles

Back to top button