जॉब्स

आज जारी हो सकता है CLAT 2020 का परिणाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :देश भर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट  के नतीजे आज जारी किये जाने की संभावना है। नतीजे जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

CLAT 2020 में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। काउंसलिंग के लिए 6 से 7 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

बता दें कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 का आयोजन 28 सितंबर को ऑनलाइन मोड में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक शिफ्ट में किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी कर दी गई थी। वहीं, उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन के लिए 29 सितंबर तक का समय दिया गया था।

इस बार काफी संख्या में उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। उम्मीदवारों की आपत्ति के बाद CLAT 2020 के चार प्रश्नों को हटा दिया गया है। तीन प्रश्न यूजी कार्यक्रम से और एक प्रश्न पीजी कार्यक्रम से हटाए गए हैं। इस प्रकार से अब यूजी कार्यक्रम में 147 अंक और पीजी कार्यक्रम में 119 अंक के लिए मूल्यांकन किया जाएगा। इसके अलावा, यूजी कार्यक्रम के चार प्रश्नों के आंसर की में बदलाव किया गया है। जबकि, पीजी कार्यक्रम के आंसर की में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

CLAT 2020 में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। काउंसलिंग के लिए 6 से 7 अक्टूबर, 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एक विंडो ओपन की जाएगी। बता दें कि उम्मीदवारों को 50 हजार रूपये काउंसलिंग फीस का भुगतान करना होगा। जिसे बाद में यूनिवर्सिटी फीस में एडजस्ट किया जाएगा। 9 अक्टूबर, 2020 को पहले चरण में सीट अलॉट किया जाएगा। वहीं, 11 अक्टूबर को दूसरे चरण और 14 अक्टूबर को तीसरे चरण में सीट अलॉटमेंट होगा। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button