अब आनलाइन प्रक्रिया से ही बनेंगे लाइसेंस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया के फर्जीवाड़ा में लगाम लगेगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रदेश में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आनलाइन प्रक्रिया से ही बनेंगे। उन्होंने बताया कि उनके तीन माह के कार्यकाल के दौरान परिवहन निगम ने मुनाफा कमाया है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज अपने मंत्रालय के सौ दिन के काम का ब्यौरा पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लर्निंग लाससेंस बनाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। अब किसी को भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आधार नंबर के जरिए आनलाइन आवेदन करने के बाद घर बैठकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित आनलाइन टेस्ट पास करना होगा। परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस भी अब सिमुलेटर पर टेस्ट देने के बाद ही बनाए जाएंगे। यह व्यवस्था चरणवार ढंग से जिलों में लागू की जाएगी। सरकार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया और आसान बना रही है। सरकार पीपीपी माडल पर हर जिले में आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनवा रही है। इसमें सिमुलेटर पर टेस्ट लिया जाएगा। कोई व्यक्ति ना तो किसी को पास कर पाएगा और ना ही फेल कर पाएगा। सारा काम कंप्यूटर के जरिए आटोमेटिक होगा।