काशी और अयोध्या की तर्ज पर संवरेगा नैमिष धाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देश-विदेश से आकर नैमिषारण्य की 84 कोसी परिक्रमा करने वालों को यह खबर राहत देने वाली है। परिक्रमा पथ को संवारने की कवायद की जा रही है, जिससे उनकी राह सुगम होगी। नैमिषधाम के विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संजीदगी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड ने प्रमुख अभियंता और पर्यटन विभाग को कार्ययोजना भेजी है। योगी सरकार नैमिष धाम के विकास कार्य पर कुल 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
परिक्रमा पथ को संवारने के लिए कुल 498 करोड़ रुपये की मांग की गई है, जिससे सीतापुर जिले में पड़ने वाले सात पड़ावों के मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। नैमिषारण्य की 84 कोसी परिक्रमा सीतापुर-हरदोई जिले से होकर गुजरती है। इसमें सीतापुर में सात और हरदोई जिले में चार पड़ाव पड़ते हैं। कुल परिक्रमा क्षेत्र 252 किमी है। इसमें सीतापुर जिले के हिस्से में करीब 109 किमी परिक्रमा का रास्ता है, जिसके चौड़ीकरण की कार्ययोजना बनी है।