उत्तर प्रदेशराज्य
विकसित होगा नैमिषधाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नैमिषारण्य धाम के समग्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता देखकर जिला प्रशासन ने महायोजना बनाने का काम तेज कर दिया है। नैमिष को अयोध्या, काशी व मथुरा की तरह विकसित करने की योजना है।

तीर्थ के विकास पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाने तैयारी है। महायोजना के धरातल पर उतरने से तीर्थ की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत और समृद्ध होगी। साथ ही देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने से नए रोजगार सृजित होंगे। इससे नैमिषधाम ही नहीं पूरा जिला आर्थिक रूप से समृद्ध होगा।