उत्तर प्रदेशराज्य

यात्रियों को मिलेगी क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:परिवहन विभाग में यात्रा करने वाले 16 लाख यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब जेब में पैसा नहीं होने पर वह डिजीटल पेमेंट कर सकते है। इसकी सुविधा प्रदेश के बसों में शुरू कर दी है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के साथ बैठक में उनको बताया गया कि यह सुविधा सभी बसों में शुरू हो गई है।

डिजिटल माध्यम से टिकट भुगतान प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड आधारित यूपीआई से टिकट लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें यात्री किसी भी यूपीआई एप-पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे, भीम एप इत्यादि से निगम बसों में टिकट ले सकेगें। इससे सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी। दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस प्रणाली के लिए परिवहन निगम की सभी बसों में एंड्रॉयड आधारित आधुनिक टिकटिंग मशीन परिचालकों को दी गई हैं। इन टिकटिंग मशीनों में यूपीआई विकल्प उपलब्ध है, जिसका प्रयोग करने पर टिकटिंग मशीन की स्क्रीन पर एक डायनामिक क्यूआर कोड डिस्प्ले होता है। यात्री अपने मोबाइल फोन की पेमेंट एप से स्कैच कर भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम द्वारा इस प्रणाली का सफलतापूर्वक पायलेट टेस्ट करने के बाद सम्पूर्ण प्रदेश की निगम बसों में यह व्यवस्था प्रभावी की जा रही है।यह सिस्टम प्रदेश के 11 हजार से ज्यादा बसों में लागू होगा। इस सुविधा के लागू होने पर परिवहन निगम की बसों के परिचालकों को भी यूपीआई माध्यम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत परिवहन निगम के प्रत्येक क्षेत्र के टाप-3 यूपीआई से किराया लेने वाले परिचालकों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button