उत्तर प्रदेशजीवनशैली

लखनऊ में कोरोना वायरस का कहर

कोरोना वायरस राजधानी में लगातार घातक रुख अख्तियार करता जा रहा है। गुरुवार को प्रयागराज से सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई, जिसके बाद उन्हें एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया। इसके अलावा केजीएमयू में बड़ी संख्या में डॉक्टर व कर्मचारी समेत 823 में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं 18 मरीजों की सांसें वायरस से थम गईं। इनमें से पांच बाहरी जनपद (अमेठी व सीतापुर के एक-एक एवं उन्नाव के तीन) के हैं। गुरुवार को सर्विलांस व कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर कुल 5328 संदिग्ध मरीजों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं।

केजीएमयू पर कहर

केजीएमयू के डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ पर कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा है। पहली सितंबर की रिपोर्ट में 40 से ज्यादा डॉक्टर व कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें हड्डी रोग विभाग के पांच कर्मचारी व केजीएमयू में कोविड हॉस्पिटल के अधीक्षक भी शामिल हैं। प्रतिकुलपति, सीएमएस, चिकित्सा अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी पहले से ही संक्रमित हैं जिन का इलाज चल रहा है। अब तक यहां सैकड़ों डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

लेसा में फैला संक्रमण

चिनहट स्थित लेसा के इंजीनियर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल के दो वार्ड ब्वॉय पॉजिटिव आए हैं। 24 घंटे के लिए दवा काउंटर बंद कर दिया गया है। यहां मिले नए मरीजआशियाना 28, इंदिरा नगर 37, आलमबाग 29, ठाकुरगंज 22, तालकटोरा 24, हसनगंज 16, गोमती नगर 52, हजरतगंज 29, मड़ियांव 31, रायबरेली रोड 42, अलीगंज 24, जानकीपुरम 31, महानगर 29, कैण्ट 47, काकोरी 11, चौक 27, कैसरबाग 10, चिनहट 26, पारा 10, सरोजनीनगर 11 व गुडम्बा में 19 पॉजिटिव।

Related Articles

Back to top button