पुलिस क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक का फेरबदल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अयोध्या एसएसपी शैलेश पांडेय ने छह पुलिस क्षेत्राधिकारियों और सात निरीक्षक के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। राम जन्म भूमि थाना प्रभारी मनोज कुमार को लाइन हाजिर किया है तो वही अयोध्या कोतवाली और अयोध्या नगर कोतवाली के प्रभारियों को नई जिम्मेदारी दी है। जिले में आए संदीप कुमार सिंह को रूदौली का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने दो उपाधीक्षकों को पुलिस क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। तो वहीं दो क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में फेयरबदल किया है। डॉ राजेश तिवारी को रूदौली सीओ से हटाकर अयोध्या सीओ बनाया गया है। राम जन्मभूमि परिसर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार राय को सीओ बीकापुर बनाया गया। जिले ने आए नवागन्तुक संदीप कुमार सिंह को पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली और पुलिस उपाधीक्षक नरेश को रामजन्मभूमि परिसर की जिम्मेदारी दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र प्रताप गौतम को क्राइम के पर्यवेक्षण को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अयोध्या कोतवाली समेत सात प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए एसएसपी अयोध्या में साथ निरीक्षकों के क्षेत्रों में फेरबदल किया है। शमशेर बहादुर सिंह को रौनाही थाना से हटाकर कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात अश्वनी कुमार पांडेय को कोतवाली अयोध्या जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी चुनाव सेल में तैनात ओमप्रकाश तिवारी हो थाना राम जन्मभूमि प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना राम जन्मभूमि प्रभारी निरीक्षक रहे मनोज कुमार यादव पुलिस लाइन बुला लिया गया है।