लखनऊ में कांग्रेस का प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज राजधानी लखनऊ में राजभवन घेरने का ऐलान किया था। इसके लिए कांग्रेस नेता राजभवन पहुंच गए हैं। बीती रात से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी। बता दें, राहुल गांधी से ईडी पिछले तीन दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है। इसके खिलाफ देशभर में राजभवन के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। फिलहाल कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना समेत दर्जनों कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।राजभवन पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो रही है। कांग्रेसी बैरिकेडिंग फांदकर राजभवन की तरफ बढ़ रहे हैं।

राजभवन पर प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। प्रदर्शनकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ईको गार्डन ले जाया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हम शांतिपूर्वक अपनी बात पहुंचाने आए थे लेकिन पुलिस ने सरकार के इशारे पर जबरन गिरफ्तारी की है।