घूसखोरी में रेलवे के अधिकारी को किया गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीबीआई दिल्ली की एक टीम ने शुक्रवार को उत्तर रेलवे लखनऊ में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक मिश्रा और उनके नौकर के अलावा दो अन्य लोगों अवनीश मिश्रा और मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने रेलवे अधिकारी के घर, दफ्तर समेत उनके कई ठिकानों पर छापेमारी करके 32.10 लाख रुपये और आपत्तिजनक कागजात बरामद किए हैं।
एक शिकायत पर सीबीआई ने रेलवे अधिकारी आलोक मिश्रा के घर पर रहने वाले एक निजी व्यक्ति को 80 हजार घूस के रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। इस आधार पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। सीबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आलोक मिश्रा अपने नौकर और दो अन्य व्यक्तियों अवनीश मिश्रा व मंजीत सिंह के ठेकेदार को कॉन्ट्रैक्ट देने और लबित बिल केभुगतान करने के एवज में घूस मांगने का काम कराते थे। आलोक पर यह भी आरोप है कि उन्होंने 70 लाख रुपये के लंबित एक बिल का भुगतान करने के लिए एक निजी व्यक्ति को घूस मांगने के लिए लगा रखा था।