उत्तर प्रदेशराज्य
कोरोना का ग्राफ बढ़ा, जांच की रफ्तार सुस्त
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन जांच की रफ्तार धीमी पड़ गई है। तेजी से केस बढ़े तो मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में टीम 9 की बैठक भी हुई। बैठक में CM योगी ने अफसरों को एक बार फिर ट्रिपल T यानी टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के जरिए कोरोना पर ब्रेक लगाने का मंत्र दिया।
योगी ने की टीम 9 के साथ बैठक
इसके अलावा प्रदेश में प्रतिदिन कम से कम डेढ़ लाख सैंपल की जांच करने के भी निर्देश दिए। लेकिन यूपी में टेस्टिंग की रफ्तार सुस्त पड़ी है। डेढ़ लाख टेस्टिंग फिगर तो दूर की बात है, अगर हम बीते 10 में से केवल 5 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो 29 अप्रैल से 3 मई तक 5 दिन में 5 लाख 27 हजार 579 सैंपल की जांच हुई तो वहीं 24 अप्रैल से 3 मई तक कुल 10 दिन में 10 लाख 90 हजार 344 सैंपल की जांच की गई। ऐसे में कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।