लखीमपुर की छात्रा ने बयां किए हालात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूक्रेन पर रूस के हमले की जांच लखीमपुर खीरी जिले तक आ पहुंची है। यहां शहर से सटे खीरीटाउन कस्बे में रहने वाली एक छात्रा यूक्रेन में फंस गई है। वह यहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए पिछले चार सालों से यूक्रेन में रह रही है। रूस के हमले के बाद जिस तरह वहां हालात नाजुक हुए हैं इससे उसके स्वजन की हालत भी खराब हो रही है। लगातार उससे वीडियो कालिंग पर बात हो रही है। जिससे परिवारजन का कलेजा मुंह को आ रहा है। जानकारी के मुताबिक खीरीटाउन कस्बे में रहने वाले टेंट कारोबारी निजाम अली की बेटी उम्मी खातून पिछले चार साल से यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। उम्मी की बहन आसिया खातून ने बताया कि यूक्रेन के पूलतावा स्टेट मेडिकल इंस्टीट्यूट में उसकी 28 वर्षीय बहन एमबीबीएस के पांचवें साल की पढ़ाई कर रही है। आसिया ने बताया कि वह पिछले साल आठ दिसंबर को अपने घर खीरीटाउन के सैय्यदबाड़ा में आई थी और नौ जनवरी को वापस यूक्रेन चली गई।
उम्मी का कहना है कि सुबह पांच बजे से दस बजे तक एक बार भी वहां खाना नहीं बनना शुरू हुआ है और भूख प्यास से उसका बुरा हाल है। उम्मी के स्वजन ने उससे कई बार बात की है। उम्मी की बहन आसिया खातून ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जल्दी ही उनकी बहन को सुरक्षित भारत बुलवाया जाए। फिलवक्त खीरीटाउन में ये खबर आने के बाद से लोग चिंता में डूबे हैं।