उत्तर प्रदेशराज्य

मार्च तक चलेगा विशेष अभियान

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:विधानसभा चुनाव सकुशल कराने के लिए आबकारी विभाग जुट गया है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान 31 मार्च तक चलेगा। अभियान के तहत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित की गयी हैं

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि गठित टीमें अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी करेंगी। 

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि गठित टीमें अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी करेंगी। साथ ही अन्य स्रोतों व टोल फ्री नंबर पर इस संबंध में मिली सूचनाओं व शिकायतों के आधार पर भी दबिश की कार्रवाई होगी। इसके अलावा राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर चेकि‍ंग कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पहले क्रिसमस व नववर्ष के मौके पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान प्रदेश में 3344 मुकदमे दर्ज किए गए। 1,29,159 लीटर अवैध शराब की बरामद हुई और शराब बनाने के लिए तैयार किए गए 2,85,889 किलो ग्राम लहन व अन्य उपकरणों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कार्य में लिप्त 1151 व्यक्तियों को गिरफ्तार और 29 वाहन जब्त किए गए।

इसके अलावा मुख्यालय स्तर पर अवैध शराब से जुड़ी शिकायत की सूचन आमजन से प्राप्त किए जाने के लिए प्रयागराज मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 14405, दिन-रात सक्रिय है। इस नंबर पर हंटि‍ंग लाइन की व्यवस्था भी शुरू की गयी है। वाट्स एप नंबर 9454466019 भी क्रियाशील है जिस पर आमजन शिकायत कर सकते हैं। अभियान के तहत उन्नाव जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 ड्रमों में 3040 लीटर स्प्रिट के साथ-साथ 161 पेटी विभिन्न ब्रांडों की बनी हुई अवैध देशी, विदेशी व अपमिश्रित शराब के साथ-साथ भारी मात्रा में ढक्कन, शीशी, रैपर व एक वाहन बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button