ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CBDT ने करदाताओं को 98,625 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक अप्रैल से एक सितंबर 2020 के बीच 26.2 लाख करदाताओं को 98,625 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को एक बयान में यह बात कही है। अपने बयान में विभाग ने बताया कि 24,50,041 मामलों में 29,997 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है और 1,68,421 मामलों में 68,628 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट रिफंड जारी किया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2018-19 (असेसमेंट ईयर 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया था।

सीबीडीटी ने इससे पहले कहा था कि आयकर अधिकारी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के साथ जानकारी साझा कर सकते हैं, जिससे कर्जदाताओं को अपने ग्राहकों के विभिन्न भुगतानों पर टीडीएस कटौती तय करने में आने वाली परेशानी कम हो।

सीबीडीटी व्यक्तिगत आयकर और कॉर्पोरेट कर पर शीर्ष कर निकाय है। आयकर अधिनियम की धारा 138 आयकर अधिकारियों को अन्य एजेंसियों के साथ अपने करदाताओं की जानकारी/ विवरण साझा करने का अधिकार देती है।

Related Articles

Back to top button