पूर्व सांसद , बेटी और दामाद सहित छह गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की जघन्य हत्या का राजफाश पुलिस कुछ ही देर में करने वाली है। हत्याकांड में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान व दामाद रमीज समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिजवान, जेबा व रमीज को ललिया थाना में लाया गया है। तीन अन्य आरोपितों का चिकित्सीय परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक साढ़े 11 बजे हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाएंगे। उधर, पांच दिन बाद हत्या की वजह जानने को हर कोई बेताब है।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व सपा नेता फिरोज पप्पू की चार जनवरी को देर रात उनके जरवा मार्ग स्थित आवास से 10 मीटर पहले गली में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। सीसी कैमरे की फुटेज में चेहरा ढके पांच हमलावर दिखाई पड़े थे। इसी को आधार बनाकर बलरामपुर पुलिस ने जांच शुरू की और एक सप्ताह के भीतर आरोपित को पकड़ लिया गया।