यूपी में कोरोना ब्लास्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट के बाद नेताओं ने अपनी चुनावी सभाएं और रैलियां कैंसिल कर दी हैं। इस कड़ी में सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 9 जनवरी को होने वाली रैली रद्द कर दी गई है। इस रैली के लिए भाजपा करीब 10 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी कर रही थी। अब PM वर्चुअल तरीके से चुनावी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। वैसे, अभी इस बारे में भाजपा की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल, अब चुनाव आयोग के ऊपर निगाहे टिकी हैं। खबर थी कि चुनाव आयोग पीएम मोदी की रैली के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की 6 जनवरी को नोएडा में होने वाली सभा को भी कैंसिल कर दिया गया है। देर शाम को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपनी विजय रथ यात्रा को स्थगित कर दिया है। अखिलेश यादव 7, 8 और 9 जनवरी को गोंडा, बस्ती और अयोध्या में विजय रथ यात्रा निकालने वाले थे। बता दें कि यूपी में करीब 7 महीने बाद बुधवार को कोरोना के 2038 नए मामले सामने आए।