उत्तर प्रदेशराज्य

कड़ाके की ठंड के साथ होगा नए वर्ष का आगाज

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ विदा होने से पहले दिसंबर पूरे उत्तर प्रदेश में पूस की हाड़ कंपाने वाली ठंडक का एहसास करा गया। पिछले तीन दिनों से प्रदेश में चल रही सर्द पछुआ हवाओं के असर से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड हो रही है। हवा में गलन और ठिठुरन बरकरार है। घने कोहरे की वजह से मुरादाबाद में दृश्यता 100 मी तक रह गई है। मौसम विभाग के मुताबिक एक नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से बृहस्पतिवार से मौसम फिर से करवट लेगा। तेज हवाओं की वजह से प्रदेश में कोहरा छंटेगा, धूप धरती की सतह तक पहुंचेगी और दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।अभी फिलहाल मंगलवार और बुधवार को सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शीत  दिवस यानी कोल्ड डे की चेतावनी है। प्रदेश के तराई इलाकों में बुधवार को भी घना कोहरा देखने को मिलेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से बृहस्पतिवार तक प्रदेश में इसी तरह कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी। न्यूनतम तापमान में आज और कल हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। यानी शीत दिवस और कंपाने वाली सर्दी का दौर अभी दो दिन यूं ही जारी रहने वाला है।

राजधानी लखनऊ की बात करें तो मंगलवार को भी धूप नदारद रही और कोहरे के साथ ही दिन भर सर्द पछुआ हवाएं चलती रहीं। बुधवार से यहां कोहरा छंटने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button