बिहारी जी शरण में पहुंचे भक्त
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:साल का अंतिम दिन और नए साल का पहला दिन ठा. बांकेबिहारी की शरण में गुजारने को देशभर से लाखों श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डाल लिया है। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में साल के अंतिम दिन सुबह पट खुलने से लेकर देर शाम तक भक्तों का भारी हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। भीड़ का दबाव ऐसा कि मंदिर प्रबंधन और प्रशासन की व्यवस्थाएं धरी रह गईं। शहर की हर गली, तिराहा-चौराहा और बाजार भक्तों की भीड़ से भरी रही। साल के अंतिम दिन शुक्रवार को तीर्थनगरी में भक्तों की भीड़ रही।
आध्यात्मिक रूप में नए साल का अभिनंदन करने का मन बना चुके लाखों भक्तों ने वृंदावन में डेरा डाल दिया है। यहां मंदिरों के दर्शन, पंचकोसीय परिक्रमा और भजन कीर्तन में शामिल होकर भक्तिरस का आनंद ले रहे हैं। बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ से हालात बदतर नजर आ रहे हैं। भीड़ में फंसे श्रद्धालुओं को कुछ सूझ भी नहीं रहा और पीछे से श्रद्धालुओं का रेला बढ़ता ही नजर आ रहा है। सड़कों पर कदम रखने तक को जगह नहीं मिल रही। भक्तों की भीड़ रेंगते हुए मंदिर की ओर आगे बढ़ती नजर आ रही है। दुकानों पर भी खरीदारी को कोई श्रद्धालु रुक जाता है, तो भीड़ के धक्कों से आगे बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में शुक्रवार को दुकानदारी पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। -दुल्हन की तरह सजे होटल-गेस्टहाउस नए साल का अभिनंदन करने को होटल-गेस्ट हासों में देशभर के श्रद्धालुओं ने डेरा डाल रखा है।