उत्तर प्रदेशराज्य

JPNIC में दो साल से काम बंद

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) के लिए जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र परियोजना जेपीएनआइसी का काम दो साल से बंद है। परियोजना में काम करने वाले बिल्डर व ठेकेदार अब शासन व लविप्रा से फंसा हुआ पैसा व जमानत धनराशि अवमुक्त करने की मांग लगातार कर रहे हैं। वहीं, लविप्रा ने शासन से जेपीएनआइसी का काम पूरा कराने के लिए 97.30 करोड़ की मांग दोहराई है। यहां दो साल से काम बंद है। अब तक इस बहुमंजिला इमारत पर 821.74 करोड़ खर्च हो चुके हैं। यह प्रोजेक्ट 864.99 करोड़ रुपये का था। लविप्रा के मुताबिक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 975.90 करोड़ खर्च होंगे।

 

              लखनऊ विकास प्राधिकरण की जेपीएनआइसी को बूस्ट अप के लिए चाहिए 97.30 करोड़।

शासन में हुई बैठक लविप्रा के सचिव, मुख्य अभियंता व योजना देख रहे अधिशासी अभियंता ने बताया कि 69 करोड़ के काम जेपीएनआइसी में पहले कराए जा चुके हैं। इसका भुगतान होना है। परियोजना पर काम कर रही विभिन्न फर्मों द्वारा भुगतान की मांग आए दिन की जा रही है। वहीं शासन ने लविप्रा को निर्देशित किया है कि जो कार्यों को कराया जाना है, उन कार्यों की वास्तविक रूप और निर्धारित गुणवत्ता सहित पूर्ण होने की जांच वरिष्ठ स्तर से कराए जाने के लिए लविप्रा को निर्देशित किया गया है। यही नहीं शासन में हुई बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि वित्त विभाग द्वारा परियोजना में शामिल किए गए नए कार्यों को लेकर विभागीय मंत्री का अनुमोदन भी ले लिया जाए।

Related Articles

Back to top button