उत्तर प्रदेशराज्य
गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मनरेगा के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिजन, शहीद के परिवार के सदस्य, पद्म पुरस्कार विजेता या ग्राम पंचायत के सबसे वृद्ध व्यक्ति से ध्वजारोहण कराने के निर्देश दिए हैं।ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बृहस्पतिवार को इससे जुड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं।