उत्तर प्रदेशराज्य

अयोध्या में होगा यूपी का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:प्रभू श्री राम की नगरी में दिसंबर तक एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला अयोध्या रेलवे स्टेशन तैयार हो जाएगा। एक साथ 1000 यात्रियों के बैठने के साथ ही कई तरह की सुविधाओं पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहें है। वर्ल्ड क्लास की सुविधाओं वाले इस रेलवे स्टेशन को बेहद भव्य बनाने की तैयारी है।स्टेशन और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यहां पर जगह-जगह कैमरे लगाए जाएंगे। पूरे स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे। कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे स्टेशन के अंदर और बाहर नजर रखी जा सकती है। इसके जरिए बच्चों और महिला यात्रियों की सुरक्षा को पूरी तरह पुख्ता किया जा सकेगा।

यात्रियों के सुविधा के लिए अयोध्या पर 4 ऐस्कलेटर लगाए गए है।

स्टेशन पर उपलब्ध होंगी सुविधाएं
महिला, पुरुष एवं वीआईपी प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, कियोस्क, किताबों की दुकान, क्लॉक रूम, पर्यटक सूचना, यात्रा डेस्क, वाटर कूलर, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय, शिशु देखभाल कक्ष, यूएस रूम, बीमार कक्ष, लिफ्ट, 4 एस्केलेटर के अलावा बड़े कॉनकोर्स, वीआईपी लाउंज, प्रतीक्षा क्षेत्र, पर्यटक सूचना कार्यालय, रिटायरिंग रूम और लेडिज-जेंट्स डॉरमेट्री आदि सुविधाएं मिलेंगी।

10 हजार वर्गमीटर में होगी बिल्डिंग
अयोध्या में बन रहे विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। इसमें अयोध्या स्टेशन के विस्तार को लेकर रेलवे 200 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है।रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस के जेजीएम, एके जौहरी ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। नए भवन में फिनिशिंग का काम चल रहा है।यहां बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर, एसी वेटिंग रूम, वॉशरूम, पेयजल बूथ, फूड प्लाजा समेत अन्य सुविधाएं तैयार हो चुकी हैं। पूरे भवन को एसी बनाया गया है। दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था होगी। स्टेशन करीब तीन किलोमीटर लंबा होगा। रेलवे स्टेशन के नए भवन का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है।

Related Articles

Back to top button