उत्तर प्रदेशराज्य

मायावती बोलीं- इस बार भाजपा घबराई हुई है

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या में अफसरों-नेताओं व उनके रिश्तेदारों के नाम पर हुई जमीन खरीदी की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट को पूरे मामले का संज्ञान लेना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ही पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

मायावती ने कहा कि बीजेपी की 300 सीट जीतने के दावे में दम नहीं है। यदि ऐसा होता तो चुनावी दौर में इतनी लुभावनी घोषणा की जरूरत न पड़ती। छात्रों को लालच देने की जरूरत न पड़ती। केंद्रीय नेताओ व मंत्रियों को थोक में यूपी में लाने की जरूरत न पड़ती। इस बार सत्ता में बीएसपी ही आने वाली है। हमारे कार्यकर्ता यही फीडबैक दे रहे हैं।

300 सीटें जीत रहे होते तो थोक में मंत्रियों को न बुलाते

मायावती ने कहा कि जो मैदान में घूम रहे है वो घबरा गए है, हमारी पार्टी के लोग जमीन पर काम कर रहे हैं। चुनाव परिणाम के बाद कौन मजबूत है, खुद ही इसका खुलासा हो जाएगा।

फोन टैपिंग पर कहा- कांग्रेस भी यही करती थी

फोन टैपिंग पर मायावती ने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने भी यही किया था। बड़े पैमाने पर इल्जाम लग रहे हैं तो आरोपो में सच्चाई हो सकती है।

Related Articles

Back to top button