उत्तर प्रदेशराज्य

मोबाइल ने ली दो दोस्तों की जान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मथुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठकर गेम खेल रहे दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। थाना जमुना पार क्षेत्र में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। कालिंद्री कुंज कॉलोनी निवासी दोनों सुबह टहलने के लिए निकले। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर बैठकर गेम खेलने लगे। इसी बीच ट्रेन के आने का इनको पता नहीं चला और कट गए। दोनों किशोरों की जान चली गई, लेकिन मोबाइल में गेम चलता रहा।

कालिन्द्री कुंज कॉलोनी निवासी दोनों दोस्त सुबह टहलने के लिए निकले थे। - Dainik Bhaskar
कालिन्द्री कुंज कॉलोनी निवासी दोनों दोस्त सुबह टहलने के लिए निकले थे।

मथुरा कासगंज रेल ट्रैक पर हुआ हादसा
शनिवार की सुबह यूपी-112 को सूचना मिली कि मथुरा कासगंज रेल लाइन पर 2 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाना जमुनापार क्षेत्र स्थित सीएनजी पैट्रोल पंप के पास रेलवे ट्रैक से दोनों के शवों को बरामद किया।

मरने वाले दोनों किशोर में थी गहरी दोस्ती
कालिंद्री कुंज कॉलोनी निवासी संजय का पुत्र कपिल (18) और राहुल का पुत्र गौरव (16) टहलने के लिए घर से सुबह 6 बजे निकले। दोनों युवक घर से करीब 500 मीटर दूर मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। वहां ईयर फोन लगाकर गेम खेलने लगे। इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन ने हॉर्न दिया, लेकिन ईयर फोन लगा होने से आवाज सुन नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए। गौरव और कपिल के शवों को देखकर परिजन बेहाल हैं।

Related Articles

Back to top button